How Tata Technologies IPO will be allotted, Tata Technologies IPO listing price prediction, Tata Technologies ka IPO कितने पर लिस्ट होगा ? क्या TCS Employee भी eligible है Tata Technologies IPO के लिए
हम जानते हैं Tata Technologies दे अपना IPO लॉन्च कर दिया है इस IPO के तहत Tata Technologies अपने कुल 6.08 करोड़ शेयर्स को अपने shareholders के साथ बढ़ाने जा रही है अगर बात की जाए इसके issue प्राइस रेंज की तो वह रहेगा 475 से ₹500 के बीच में और जैसा कि हम सब जानते हैं कोई भी आईपीओ मिनिमम एक लौट(Lot) में ही खरीदा जाता है तो इसका लोट साइज बनाया गया है 30 shares यानी कि आपको मिनिमम 30 shares के लिए अप्लाई करना होगा जिससे कि आपको आपके पास कम से कम ₹15000 होने चाहिए |
Tata Technologies का IPO कैसे अलॉट किया जाएगा?
जैसा कि हम सब ने देखा कि Tata Technologies का IPO 69 टाइम सब्सक्राइब हुआ है कौन से सेगमेंट को टोटल कितने शेयर्स अलॉट किए जाएंगे इसका ब्रेकडाउन मैं नीचे टेबल में अटैच कर दिया है आप कृपया उसको जाकर देख ले आपको काफी हेल्प मिलेगी |
Category of Investors | Allocation of shares under IPO |
Employee Allocation Quota | 20,28,342 (3.33%) |
TML Shareholder Quota | 60,85,027 (10.00%) |
Anchor Allocation Shares | 1,58,21,071 (26.00%) |
QIB Shares Offered | 1,05,47,384 (17.33%) |
NII (HNI) Shares Offered | 79,10,536 (13.00%) |
Retail Shares Offered | 1,84,57,918 (30.33%) |
Total Shares Offered | 6,08,50,278 (100.00%) |
हां आपको मैं जरूर बताना चाहूंगा कि इसमें जो हमारा रिटेल्स के लिए जो कोटा टोटल 1.84 करोड़ शेयर्स का यानी कि रिटेल जितने भी बंदे हैं जो रिटेल में अप्लाई करेंगे रिटेल वाले क्षेत्र मेंतो उनको 1.84 करोड़ शेयर्स अलॉट किए जाएंगे |
आखिर Tata Technologies क्या हो सकता है लिस्टिंग प्राइस?
मेरी तरह आप भी Tata Technologies के IPO का लिस्टिंग प्राइस जानने के लिए काफी उतावले हो रहे होंगे |
ऐसा महसूस किया जा रहा है कि Tata Technologies शेयर करो प्रीमियम है वह 40% ऊपर लिस्ट होगा यानी की ₹700 के आसपास लिस्ट होने के आसार लगे है |
क्या TCS Employee भी eligible है Tata Technologies IPO के लिए है?
जी हां TCS Employees भी Tata Technologies के IPO में अप्लाई कर सकते हैं |
और इसमें अपना निवेश बरकरार रख सकते हैं जब तक आपकी इच्छा हो इसके लिए कोई Restrictions नहीं दी गई है लेकिन मैं आपको यह जरूर बताना चाहूंगा किआप रिटेल क्षेत्र (Retail Segment) के लिए तो 100% eligible है लेकिनजैसा कि मैं ऊपर दिया हुआ हैटाटा टेक्नोलॉजी नेअपने एम्पलाइजएलोकेशन कोटा जो है वह उसमें20 लाखशेयर्स अपने एम्पलाइज को अलॉट करने काके लिए कहा गया है तो अब अपने एलिजिबिलिटी तलाशी औरहो सके तोएम्पलाई कोटे में भी अप्लाई कर दीजिए |
Tata Technologies IPO Allotment Chances | Tata Technologies IPO में शेयर्स Allot होने के कितने CHANCES है?
जैसा कि हमने देखा कि 24 नवंबर 2023 जो कि IPO में अप्लाई करने की आखिरी तारीख थी तो आखिरी तारीख तक Tata Technologies का IPO कल 69.2 टाइम्स सब्सक्राइब किया गया था यानी की allotment में competition काफी कम होगा |
अगर आप इसको सच में पाना चाहते हैं तो न हीं अपने खुद के डिमैट अकाउंट(Demat Account) से नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार में के सभी सदस्यों के डिमैट अकाउंट से इस आईपीओ(IPO) के लिए अप्लाई करना चाहिए |
अगर आपके परिवार के किसी सदस्य के पास डिमैट अकाउंट नहीं है तो आप इस लिंक(Click Here for New Account Opening) से उनका अकाउंट खुलवा सकते हैं ताकि फ्यूचर में आने वाले IPOs पर आप अपने परिवार के हर सदस्य के डिमैट अकाउंट से अप्लाई कर सके और अपने IPOs Share allotment होने के चांसेस को बढ़ा सके |
Tata Technologies ipo kab allotment hoga | कब होगा Tata Technologies का आईपीओ का एलॉटमेंट?
जैसा कि हम देख पा रहे हैं कि Tata Technologies का आईपीओ की Listing 5 दिसंबर 2023 को होने जा रही है तो यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 30 नवंबर 2023 को Tata Technologies के आईपीओ का अलॉटमेंट(Allotment) हो जाएगा, अगर आप यह जानना चाहते हैं कि हम यह कैसे पता करें कि हमें आईपीओ में शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं तो कृपा करके आप मुझे कमेंट सेक्शन में लिख दीजिए मैं उसके ऊपर भी एक post जरूर बनाऊंगा |